पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, अखिल भारतीय एक्स सर्विसमैन कांग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमैन रोहित चौधरी और विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान के द्वारा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। और बिहार कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान से देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पहल पर पुलवामा में शहीद हुए हैं उनके प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए उनके परिजनों को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि भेजी। जिसे आज उन्हें सौंपा गया। इस मौके पर शहीद इम्तियाज अली और रामबाबू सिंह के परिवार का सम्मान करने का काम भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में किया गया।
देश की वर्तमान सरकार सेना का राजनीति में इस्तेमाल कर रही है – राष्ट्रीय चेयरमैन रोहित चौधरी
अखिल भारतीय एक्स सर्विसमैन कांग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमैन रोहित चौधरी ने कहा कि देश की वर्तमान सरकार सेना का राजनीति में इस्तेमाल कर रही है और सेना के जवान जो सरहदों पर हर विषम परिस्थितियों में हमारी रक्षा कर रहे हैं उनके शहादत को वर्तमान सरकार छिपाकर राजनीतिकरण कर रही है। ऑपरेशन सिंदूर से पहले पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोग शहीद हो जाते हैं और चालीस मिनट तक आतंकी नरसंहार करने में सफल हो जाते हैं लेकिन हमारा इंटेलिजेंस फेल हो जाता है और ऐसा कभी हमारे देश के साथ नहीं हुआ था।
राहुल गांधी ने शहीदों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया
उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने शहीदों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया और घायलों से मिलने के लिए अपने विदेश दौरों को तत्काल रद्द कर वापस देश लौटे जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले ही दिन बिहार में चुनावी रैली करने पहुंच गए लेकिन शहीदों के परिजनों और घायलों से मिलने की जहमत नहीं उठाएं। कांग्रेस पार्टी लगातार सेना और उनके परिजनों के साथ देश के आम नागरिकों के साथ खड़ी रहेगी। सीडीएस विदेशों में बैठकर जहाज गिरने की बात करते हैं लेकिन देश को गुमराह किया जाता रहा। जब हमारी सेना बढ़त में आई तो उनके हाथों को सरकार द्वारा बांध दिया गया और सीज फायर कर दिया गया।
प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व रक्षा मंत्री ने अपनी जिम्मेदारी तक नहीं ली – कांग्रेस
गृह मंत्रालय, जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल और इंटेलिजेंस की चूक का परिणाम रहा कि हमारे आम नागरिक और वीर सैनिक शहीद हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी जिम्मेदारी तक नहीं ली और न ही किसी पर कार्रवाई हुई। ऑपरेशन सिंदूर में हमारे देश के दस सैनिक शहीद हुए लेकिन देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की संसद में उनके शहादत को भी नकार दिया और किसी की भी हताहत होने को भरी संसद में झूठ बोल दिया। ये सरकार देशभक्त नहीं है ये पूरी तरीके से देश को कमजोर करने पर तुले हुए हैं। उन्होंने बिहार के लोगों से पूछा कि देश की सरकार से पूछिए कि हमारे सैनिकों की शहादत को क्यों झुठलाया जा रहा है।
एक्स सर्विसमैन के लिए कॉर्पोरेशन का निर्माण भी कर्नाटक के तर्ज पर की जाएगी – बिहार कांग्रेस
उन्होंने बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते सभी शहीदों के परिजनों को एक करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने का भी वादा अपने मैनिफेस्टो में डालने की बात कही। एक्स सर्विसमैन के लिए कॉर्पोरेशन का निर्माण भी कर्नाटक के तर्ज पर की जाएगी। आठ लाख पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित केंद्रीय नौकरियों में 7.70 लाख रिक्तियां हैं लेकिन बिहार के एक्स सर्विसमैन आज प्राइवेट गार्ड की नौकरी करने को मजबूर हैं। उन्होंने अग्निवीर योजना को बंद करने की भी बात कही।
बिहार कांग्रेस एक्स सर्विसमैन कांग्रेस की तमाम बातों को मानती है
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश राम ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार कांग्रेस एक्स सर्विसमैन कांग्रेस की तमाम बातों को मानती है और आगामी चुनाव में इसे चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने को प्रतिबद्ध है। हमारे नेता राहुल गांधी ने बिहार से शहीद हुए सैनिकों और अग्निवीर योजना से चयनित सैनिकों के शहीद होने पर अपनी सांत्वना उनके परिजनों को प्रेषित की है। हम एक छोटी सहायता राशि अपने ऐसे परिवारों को दे रहे हैं। साथ ही हमारे नेता राहुल गांधी ने शोक संदेश भी बिहार के पुलवामा के दौरान शहीद हुए सैनिकों, आम नागरिकों को प्रेषित किया है उसे भी उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के बाद सौंपा।
यह भी देखें :
कांग्रेस ने कहा- अग्निवीर योजना को हमारी सरकार बनते खत्म करेंगे
उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना को हमारी सरकार बनते खत्म करेंगे। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस ने देश की रक्षा के लिए शहीद होने वाले बिहारियों और सभी देश के सम्मानित सैनिकों के प्रति अपनी संवेदनाओं के साथ हर कदम पर साथ निभाने का काम करेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलवामा हमले में शहीद 40 सैनिकों के परिजनों से हमारे नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में अपने घर बुलाकर सम्मानित किया और उनमें बिहार से दो शहीद सैनिकों के परिजनों को आज एक एक लाख रुपए दिया क्योंकि उस वक्त कांग्रेस के खाते इस सरकार ने फ्रिज कर दी थी।
भाजपा देश के सैनिकों के साथ कभी भी विकट परिस्थित में खड़ी नजर नहीं आती – शकील अहमद खान
विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान ने कहा कि भाजपा देश के सैनिकों के साथ कभी भी विकट परिस्थित में खड़ी नजर नहीं आती और न ही भाजपा आरएसएस के लोग वो कभी सरहद के रखवाली करने वाले सैनिकों के साथ देने का काम करते हैं। भाजपा आरएसएस का इतिहास रहा है कि ये लोग देश की आजादी, रक्षा सुरक्षा में शहादत देने वाले लोगों के खिलाफ शुरू से रहे हैं। इस संवाददाता सम्मेलन सह सम्मान समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के अलावे, अखिल भारतीय एक्स सर्विसमैन कांग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमैन रोहित चौधरी, विधान मंडल दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान और नेशनल मीडिया पैनलिस्ट प्रेमचंद मिश्रा सहित अन्य नेता मौजूद थे।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर जिले में प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित विकास योजनाओं का किया शिलान्यास
प्रेम कश्यप की रिपोर्ट
Highlights