पटना: बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होना है। विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में पार्टी की मजबूती के लिए Congress लगातार काम कर रही है। एक तरफ राहुल गांधी बार बार बिहार आ रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस के नवनियुक्त बिहार प्रभारी और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष लगातार कार्यकर्ताओं और आमजनों से मुलाकात कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बिहार में पलायन रोको यात्रा के तहत युवाओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश की। पलायन रोको यात्रा के तहत कन्हैया बिहार के सभी जिलों की यात्रा करते हुए आज राजधानी पटना में यात्रा की समापन कर रहे हैं।
Congress कर रही बिहार के स्किल्ड लोगों की बेइज्जती :
कन्हैया की पलायन रोको यात्रा में बिहार दौरे पर आये राहुल गांधी भी शामिल हुए तो आज समापन के अवसर पर राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं। कांग्रेस की पलायन रोको यात्रा पर जदयू ने कड़ी टिप्पणी की है। जदयू के एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि Congress बिहार में अपनी अस्तित्व बचाने की कवायद में जुटी हुई है। वह बिहार के स्किल्ड लोगों की बेइज्जती कर रही है।
यह भी पढ़ें – CM के गृह जिला में आपदा बनी बारिश, विभिन्न घटनाओं में 22 की मौत
वे कह रहे हैं कि बिहार से पलायन रोको तो बताएं कि 2005 से पहले बिहार में पलायन दर क्या थी और वर्तमान में पलायन दर क्या है। कांग्रेस शासित राज्यों में कितने लोगों को नौकरी दी गई और 2005 के बाद बिहार में कितने लोगों को नौकरी दी गई। वे यह देख लें, बिहार की जनता सब देख रही है। Congress लोगों को मुर्ख बना रही है।
कन्हैया की यात्रा के समापन में पटना पहुंचे राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के सरकार पर हमले को लेकर भाजपा ने भी पलटवार किया है। भाजपा के प्रवक्ता पंकज कुमार ने कहा कि कांग्रेस पहले अपने अंदर के पलायन को रोक ले तब बिहार में पलायन रोकने की बात करे। कांग्रेस को क्या इतिहास का पता नहीं है कि बिहार में पलायन किसके राज्य में शुरू हुआ था।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Kanhaiya की ‘पलायन रोको’ यात्रा के समापन में शामिल होने पटना पहुंचे सचिन पायलट, कहा ‘हमारा मुद्दा…’
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
Highlights




































