Advertisment
Saturday, October 4, 2025

Latest News

Related Posts

कांग्रेस नेता कुणाल अग्रवाल ने गयावासियों को विजयादशमी की दी बधाई, कहा- महिलाओं को छल रही है NDA सरकार

गयाजी : गयाजी टाउन से कांग्रेस नेता कुणाल अग्रवाल ने महानवमी और विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं और मां दुर्गा से शहर की खुशहाली व बेटियों की सुरक्षा की प्रार्थना की। इस पावन अवसर पर सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के समय जनता भक्ति में है, लेकिन एनडीए सरकार महिलाओं को छल रही है। चुनाव से पहले खातों में 10 हजार रुपए डालना और छह महीने बाद दो लाख रुपए देने का वादा सिर्फ वोट पाने की साजिश है, जो बाद में ‘चुनावी जुमला’ साबित होगा। इसके उलट इंडिया एलायंस का संकल्प स्थाई है। अगले पांच साल तक हर महिला को हर महीने 2500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

DIARCH Group Bihar News Jharkhand News and Breaking Updates

नवरात्रि के पंडालों के बीच कूड़ा व ट्रैफिक अव्यवस्था शहर की छवि खराब कर रही है – कुणाल अग्रवाल

कुणाल अग्रवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली धमकी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हिंसक भाषा का कोई स्थान नहीं है। राहुल गांधी और उनके कार्यकर्ता ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने गयाजी की समस्याओं पर कहा कि नवरात्रि के पंडालों के बीच कूड़ा और ट्रैफिक अव्यवस्था शहर की छवि खराब कर रही है। कांग्रेस सत्ता में आने पर गया को साफ, सुरक्षित और यातायात-व्यवस्थित शहर बनाएगी। अंत में कुणाल अग्रवाल ने जनता से अपील की कि गयाजी की जनता एनडीए के छलावे और इंडिया एलायंस की गारंटी में फर्क समझे। कांग्रेस जनता के साथ मिलकर बदलाव लाएगी।

यह भी पढ़े : अभय दुबे ने कहा- चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री ने झूठ क्यों बोला ?

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe