नई दिल्ली: दिल्ली में अगले वर्ष के शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव से पहले सभी पार्टी और नेता अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। दिल्ली में चुनाव से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के सीलमपुर से पांच बार विधायक रह चुके कांग्रेस के नेता चौधरी मतीन अहमद रविवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। उनक साथ उनके दर्जनों समर्थकों ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।
माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सीलमपुर सीट से चौधरी मतीन अहमद आप के उम्मीदवार होंगे क्योंकि पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद उनके घर जा कर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ मंत्री इमरान हुसैन मौजूद थे जबकि सीलमपुर के विधायक अब्दुल रहमान और पार्षद हज्जन शकीला नहीं पहुंची थी। बता दें कि इससे पहले भी दिवाली के अवसर पर चौधरी मतीन अहमद के बेटे, कांग्रेस बाबरपुर जिलाध्यक्ष चौधरी जुबेर, चौहान बांगर से कांग्रेस के पार्षद शगुफ्ता चौधरी आप में शामिल हुए थे।
‘आप’ को भी लगा झटका
वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी को भी एक झटका लगा है और दिल्ली के हरिनगर विधानसभा से आप के चार बार विधायक रह चुके हरशरण सिंह बल्ली अपने बेटे समेत भाजपा में शामिल हो गए। हरशरण सिंह बल्ली और उनके बेटे को दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सुभाष आर्य और सुभाष सचदेवा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता दिलाई। वे दिल्ली सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। बता दें कि हरशरण सिंह बल्ली आप में जाने से पहले भाजपा में थे और भाजपा की मदनलाल खुराना सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- 2025 Assembly Election में नीतीश नहीं करेंगे NDAका नेतृत्व? संजय झा ने दिया दो टूक जवाब
Delhi Delhi Delhi Delhi
Delhi
Highlights