गुमला में कांग्रेस लोकसभा समन्वय समिति की बैठक

गुमलाः जिले में कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सामन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता ने शिरकत की। बंद कमरे में दो घंटे तक गुप्त चर्चा करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई गई।

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक

अविनाश पांडे ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के सामन्वय समिति की बैठक की गई। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाते हुए पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी झारखंड में लोकसभा की ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने का प्रयास करेगी।

लोहरदगा सीट काफी लंबे समय से कांग्रेस की रही थी। इस बार फिर से कांग्रेस के यहां जिताने का प्रयास रहेगा। इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को झारखंड सरकार जो कांग्रेस और झामुमो के गठबंधन से बनी है उसकी उपलब्धियां को लोगों तक पहुंचाने तथा केंद्र सरकार की गलत नीतियों को जन-जन तक बताने की बात कही। ताकि लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा अच्छा परिणाम लाया जा सके।

पार्टी में है अंतरकलह मुख्य वजह

प्रेस वार्ता में जब कांग्रेस के अंदर चलने वाले अंतर कलह की बात पूछी गई तो उन्होंने इसे सिरे से नकारते हुए कहा कि ऐसे ही कोई बात नहीं है और कांग्रेस पार्टी अपने अंदर के सारे अंतरकलहों को दूर करके एक साथ खड़ी है। आगामी लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें- सिमडेगा के शाहपुर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कांग्रेस के समन्वय समिति के बैठक में हालांकि कांग्रेस लोकसभा सीट में अच्छा प्रदर्शन का दावा कर रही है लेकिन कहीं ना कहीं पार्टी के अंतर कला एक बड़ी समस्या बन चुकी है। जिसका आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी का सामना करना पड़ेगा। चाहे पार्टी कितना भी दावा कर ले लेकिन पार्टी के लिए अंतरकलह एक बहुत बड़ी समस्या है।

आज की बैठक में भी कार्यकर्ता कम पार्टी में उम्मीदवार ज्यादा दिखाई पड़ रहे थे। जिससे अंदाज लगाया जा सकता है कि हर कोई अपने आप को लोकसभा सीट का उम्मीदवार मानकर चल रहा है। अभी पार्टी से काफी लोगों का छोड़कर दूसरे में पार्टी में शामिल होते हुए भी देखा गया है ऐसे में यह कहना कि कांग्रेस पार्टी एक मत से लोकसभा चुनाव के तैयार खड़ी है कहीं से भी स्वीकार्य बात नहीं होगी।

Share with family and friends: