कांग्रेस विधायकों की हेमंत सोरेन के साथ बैठक, OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण पर हुई चर्चा

रांची : मुख्यमंत्री आवास में कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक हुई.

बैठक के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि आज की बैठक में 15 नवम्बर

को राज्य स्थापना दिवस और 29 दिसम्बर को सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं, इसी मुद्दे पर बातचीत हुई.

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि शुक्रवार को हमारे यहां कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई थी.

इसमें कुछ विषय विधायकों ने रखा था.

बैठक में ओबीसी को राज्य में 27 प्रतिशत आरक्षण देना समेत कई विषयों पर मुख्यमंत्री से सकारात्मक बातचीत हुई है.

सरकार अपने स्तर से लगातार काम कर रही है.

दो वर्ष तो ऐसे ही महामारी में बीत गया, लेकिन धीरे-धीरे हमलोगों ने उपेक्षित लोगों के

लिए हमलोग नए-नए स्किम लाये हैं, उसका रिजल्ट भी अच्छा है.

उन्होंने कहा कि हमलोगों ने यूनिवर्सल पेंशन की भी शुरुआत की है.

सभी बातचीत अच्छे वातावरण में हुई है. भाषा को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है.

साथ ही विस्थापन को लेकर भी चर्चा हुई है, उसका भी निष्पादन किया जाएगा.

मंत्री ने कहा कि पहले अच्छे तरीके से हमलोग 15 नवम्बर को निकाले, फिर एक लाख रोजगार को लेकर काम किया जाएगा.

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बैठक के बाद कहा कि कल जो भी बातें विधायकों के साथ हुई

थी, उस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज सकारात्मक रूप से चर्चा हुई है.

ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने और 10वीं 12वीं की पढ़ाई कोई अगर बाहर से करता है तो उसे भी यहां मौका

दिया जाना चाहिए.

राजेश ठाकुर ने कहा कि भाषा को लेकर भी बातचीत हुई है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी बातों को गंभीरता से लिये हैं और उन्होंने आश्वस्त किया है.

सारे विषयों का समाधान निकाला जाएगा. इन सभी मुद्दों पर कहीं से भी कोई मतभेद नहीं है.

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत काम किया जाएगा.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मेनिफेस्टो के माध्यम से जो भी हमने जनता से वादा किया है, उस पर काम शुरू कर दिए हैं.

सरकार के स्तर पर प्रक्रिया को पूरा करने में थोड़ा वक्त जरूर लगता है, लेकिन सारे काम सुनियोजित तरीके से हो रहा है.

उन्होंने कहा कि किसानों के ऋण माफ किये जा रहे हैं. पेंशन के दायरे को बढ़ाया जा रहा है. राशन कार्ड के दायरे को भी

बढ़ाया जा रहा है. रोजगार को लेकर भी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, बहुत जल्द रोजगार भी दिए जाएंगे.

रिपोर्ट : मदन सिंह

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग और एचएमसीएच अलर्ट, सदर विधायक ने लिया तैयारियों का जायजा

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का ढोंग कर रही सरकार: रघुवर

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =