सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामला : बीजेपी केआरोप पर कांग्रेस ने घेरा, कह दी बड़ी बात

रांची : सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामले पर बीजेपी के द्वारा लगाए गए आरोप पर कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी को सिर्फ पीसी करने की आदत हो गईं है. पीसी में क्या बोलना है यह जानकारी बीजेपी के नेताओं के पास नहीं है.

बीजेपी विधायक रणधीर सिंह के बयान पर कांग्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि सिमडेगा वाली घटना पर बीजेपी विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष सीआईडी जांच की मांग कर रहे हैं. पहले दोनों नेताओं को यह तय करना होगा कि जांच किस से करानी है. सरकार हर हाल में पूरे मामले की जांच करने के लिए तैयार है.

पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन सरकार की विफलताओं की बात कही है. इस पर कांग्रेस ने कहा कि रणधीर सिंह को यह भी नहीं पता है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोलना है. अगर पूर्ववर्ती सरकार इतने ही विकास कार्य की होती तो उनके मुखिया चुनाव नहीं हारते और राज्य की जनता इनके कार्यों पर थप्पा लगाते हुए 28 सीटों का बहुमत नहीं देती.

प्रदेश प्रवक्ता डॉ. एम तौसिफ ने बताया कि रणधीर सिंह ने जो भी बातें कही है उसमें सिर्फ वह मजाक बनकर रह गए हैं. बिना जानकारी के बीजेपी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं और सिर्फ गठबंधन सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. गठबंधन सरकार कृषि क्षेत्र में 77 योजनाओं पर काम कर रही हैं. जिसका जीता जागता उदाहरण कृषि ऋण माफी और किसानों को समय से पहले बीज मिला है.

बीजेपी अपना शासनकाल भूल गई- राकेश सिन्हा

बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा है कि बीजेपी अपना शासनकाल भूल गई है. वह मातम पर सियासत करना छोड़ दें. निश्चित तौर पर यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और हम इससे दुखी हैं. इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई होगी, लेकिन हम ऐसे संवेदनशील मामलों पर सियासत नहीं करते हैं. आज हमारी सरकार मॉब लिंचिंग जैसी घटना को रोकने के लिए इस पर कानून लेकर आयी है और निश्चित तौर पर आने वाले समय में राज्य में इस तरह की घटनाएं कम होंगी.

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

सिमडेगा- शराब के नशे में भतीजे ने कुल्हाड़ी से मार की चाचा की हत्या

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 11 =