प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता

Jamshedpur– कोल्हान प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और अन्य मंत्रियों की उपस्थिति में कोल्हान ओबीसी प्रभारी को स्टेज से जबरन उतार दिया गया.

पूरा वाकया प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय की उपस्थिति में हुआ.

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम की शुरुआत होते ही जिला अध्यक्ष विजय खान के ओबीसी के कोल्हान प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर बीच तू-तू मैं हो गयी, बात इतनी बढ़ गयी की इस बीच जिला अध्यक्ष विजय खान ने सोनकर को स्टेज से उतरने को कह दिया. इसके बाद ही कार्यक्रम में हंगामा शुरु हो गया. दोनों ओर से समर्थकों ने बवाल शुरु कर दिया. सोनकर के समर्थकों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया.

धर्मेंद्र सोनकर ने जिला अध्यक्ष विजय खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी बात छुपाने के लिए हमें स्टेज से उतरने को कहा गया, जिससे की उनकी सच्चाई सामने नहीं आ सके. इस बीच यह खबर भी आ रही है कि अब  धर्मेन्द्र सोनकर अपने समर्थकों के साथ पार्टी के बाहर जा सकते हैं. यहां बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मलेन कई बार विवाद होता रहा है, लेकिन हर बार इसकी उपेक्षा कर दी जाती है. कई बार तो इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा बता दिया जाता है, लेकिन सवाल यह है कि लोकतंत्र का मतलब सिर्फ विवाद करने की छुट्ट होगी या संगठन विस्तार की रणनीति भी बनाई जाएगी.

रिपोर्ट लाला जबीं

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 10 =