पटना: कांग्रेस के बिहार प्रदेश कमिटी के अनुसूचित जाति एवं जनजाति, ओबीसी तथा अल्पसंख्यक विभाग की संयुक्त बैठक की गई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई और तय किया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी विभाग और प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर किस तरह से आपसी सामंजस्य बना कर चुनावी अभियान में जुटेंगे।
इसके साथ ही राज्य में पिछड़े, अतिपिछड़े और दलित महादलित समाज के लोगों के विकास को लेकर भी सरकार के समक्ष मांग रखने और मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की रणनीति पर भी चर्चा की गई। इस दौरान नेताओं ने केंद्र की सरकार पर जम कर निशाना साधा और केंद्र की सरकार को तानाशाही की सरकार बताया।
कांग्रेस ने एक बार फिर संविधान को खतरे में बताया और कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संविधान को बचाने के लिए एक अभियान में जुटे हुए हैं। वह सरकार जो देश में तानाशाह की सरकार चलाना चाह रही है, देश में पिछड़े अति पिछड़े लोगों का शोषण किया जा रहा है। हम लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में संविधान की रक्षा के लिए एक अभियान जल्द ही शुरू करने वाले हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- अब River के रास्ते शराब की तस्करी करने लगे हैं माफिया, पुलिस ने…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Congress Congress Congress
Congress
Highlights