रांची: ईडी को मैनेज करने के मामले में जांच एजेंसी ने कांके सीओ जयकुमार राम, धनबाद के डीटीओ दिवाकर द्विवेदी, नामकुम के पूर्व सीओ प्रशांत भूषण, वकील सुजीत कुमार और जमीन कारोबारी संजीव कुमार पांडेय को समन जारी किया है। इन सभी से दुर्गा पूजा के बाद पूछताछ की जाएगी। मंगलवार को ईडी ने इनके ठिकानों पर छापेमारी की थी, जहां से जमीन और निवेश के कई दस्तावेज, डायरी, और बैंक पासबुक बरामद हुए हैं, जिनकी जांच चल रही है।
आरोप है कि जमीन घोटाले में ईडी की चार्जशीट से नाम हटाने के लिए इनकी वकील सुजीत कुमार से 5.71 करोड़ रुपए में डील हुई थी। इस मामले में पंडरा ओपी में एफआईआर भी दर्ज की गई थी। छापेमारी के बाद कांके सीओ से ईडी ने पूछताछ की, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए थे।