रांची. झारखंड का विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच डेमोग्राफी और घुसपैठिए को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने प्रदेश की हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि ये सरकार झारखंड में संविधान बदल दिया है।
झारखंड में संविधान बदल गया!
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा, ‘झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार के द्वारा झारखंड में संविधान बदल दिया गया है! झामुमो-कांग्रेस-राजद ने झारखंड में अनुसुचित जाति समाज का आरक्षण किया समाप्त है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘लोकसभा में रोजाना अनुसूचित जाति-जनजाति-पिछड़ा वर्ग का झूठा रोना रोने वाले दलितों के झूठे हितैषी “राहुल गांधी” क्या अपने झारखंड के ठगबंधन सरकार द्वारा किए गए इस कुकृत्य के लिए माफ़ी मांगेंगे। राज्य के 50 लाख से अधिक अनुसूचित जाति समाज के वासी इस झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी।’