Deoghar: जिले के पिछड़ीबाद पंचायत के कोकाहरा जोरी गांव में पीडीएस डीलर शंकर प्रसाद यादव के खिलाफ एक बार फिर ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा है। लाभुकों का आरोप है कि डीलर द्वारा उन्हें निर्धारित मात्रा में राशन नहीं दिया जा रहा है और बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण देवघर समाहरणालय पहुंचे और जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO) प्रितिलता किस्कू से मुलाकात कर डीलर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों ने मांग की कि शंकर यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें डीलरशिप से तत्काल बर्खास्त किया जाए।
शिकायतें पहले भी हुई थीं:
जानकारी के मुताबिक, सितंबर माह में यूसुफ अंसारी ने इस मामले की पहली लिखित शिकायत दी थी। इसके बाद मार्केटिंग ऑफिसर गांव पहुंचे और मौके पर जांच की थी। जांच के दौरान कई लाभुकों ने मौखिक रूप से बताया था कि डीलर द्वारा उन्हें पूरा राशन नहीं दिया जाता या कई बार वजन में कटौती की जाती है। शिकायत करने वालों में देवान बास्की, मोहम्मद दिलखुश अंसारी, मोहम्मद साहिल अंसारी, राहुल तांती, शहजादी बीबी, सहनाज बीबी, हाजरा बीबी, सोनिया बीबी और सुलेखा खातून समेत कई ग्रामीण शामिल थे।
पुराने आरोप भी हैं:
ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला नया नहीं है। साल 2020 और 2022 में भी डीलर के खिलाफ शिकायतें की गई थीं, पर हर बार मामला दबा दिया गया और कार्रवाई नहीं हुई। इससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार विवाद उस समय और बढ़ गया जब डीलर को भेजे गए ‘कारण बताओ नोटिस’ के जवाब की अंतिम तिथि (21 अक्टूबर) बीत गई। अब सभी की निगाहें जिला आपूर्ति पदाधिकारी के अगले निर्णय पर टिकी हैं।
DSO ने कार्रवाई का भरोसा दियाः
इस संबंध में जब जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रितिलता किस्कू से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टः बबलू साह
Highlights





































