Ranchi के रामलला पंडाल का फिर बढ़ा विवाद, थाना प्रभारी और मंदिर समिति आमने-सामने…

Ranchi : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना विधानसभा मैदान में बने रामलला पंडाल के विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहले इसके निर्माण को लेकर जगन्नाथपुर थाना के द्वारा रोक लगाया गया था अब मेला परिसर में लगने वाले झूले और ठेला, खोमचा और निकासी द्वार को दूसरी तरफ शिफ्ट करने का नोटिस जारी किया है। इसके बाद से एक बार फिर से विवाद गहरा गया है।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Breaking : जयराम महतो की पार्टी JLKM ने जारी की दूसरी लिस्ट, पढ़ें पूरी लिस्ट… 

Ranchi : सड़क पर भारी भीड़ बताई वजह

दरअसल जगन्नाथपुर थाना ने निर्देश दिया है कि पंडाल का निकासी द्वार पुराने विधानसभा के तरफ बनाया जाए इसके साथ ही परिसर में लगे झूले, स्टॉल और ठेलों को भी हटाने का निर्देश जारी किया है। थाना प्रभारी का कहना है कि निकासी द्वार और झूला और स्टॉल के कारण सड़क पर भारी भीड़ बढ़ जा रही है जिसके कारण आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।

ये भी पढ़ें- Latehar में आसमानी बिजली का कहर, चपेट में आकर चार की मौत, दो गंभीर… 

नोटिस मिलने के बाद मंदिर समिति का कहना है कि किसी भी हालत में वे पंडाल परिसर में लगे झूलो और स्टॉलों को नहीं हटाने देंगे। यदि प्रशासन कार्रवाई के नाम पर इन्हें यहां से हटाना चाहती है तो वे लिखकर दे। अगर थाने की तरफ से लिखकर मिलता है तो हम झूला ही नहीं पंडाल भी हटा देंगे। थाने की तरफ से इस तरह का नोटिस मिलने के बाद एक बार फिर से विवाद गहरा गया है।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img