विश्वामित्र की धरती Buxar में धर्म परिवर्तन, राजनीतिक दलों ने कहा…

Buxar

पटना: Buxar में इसाई मशीनरियों के द्वारा लोगों का धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला सामने आया है। बक्सर के गंगा नदी के मुहाने का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पादरी कुछ शादीशुदा महिलाओं के मांग की सिंदूर को पोछते हुए उनका धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। न्यूज़ 22 स्कोप इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद इसके बाद हड़कंप मच गया है। वहीं अब इस मामले को लेकर पूरी तरह से राजनीति शुरू हो गई है। पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर साजिश का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

हो सकती है विपक्ष की साजिश

भाजपा ने इस पूरे मामले को विपक्ष की साजिश करार दिया है।‌ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि बिहार में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए विपक्ष विभिन्न प्रकार के साजिश रच रहा है। बिहार के बक्सर में ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन कराए जाने का वीडियो इसी कड़ी का हिस्सा हो सकता है, इसमें कोई शक नहीं है।

विश्वामित्र की धरती पर यह कृत्य करने वाला बचेगा नहीं

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि विश्वामित्र की पावन धरती में किस तरह का कृत्य संभव तो नहीं लगता फिर भी सरकार इसकी जांच करेगी और वीडियो की सत्यता की पड़ताल करेगी। झारखंड में यह संभव है मगर बिहार में एनडीए की सरकार है। यहां धार्मिक उन्माद या वैमन्यशता फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। वीडियो में यदि थोड़ी सी सत्यता होगी तो सरकार इस तरह के कृत्य करने वालों को छोड़ेगी नहीं।

राजद ने कहा सरकार की विफलता

दूसरी और धर्म परिवर्तन के वायरल वीडियो पर राजद ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बक्सर की जो घटना सामने आई है वह चिंताजनक है। यह सरकार क्या कर रही है, जबरन धर्म परिवर्तन कराये जाने के खिलाफ कानून बना हुआ है और बिहार में मौजूद डबल इंजन की सरकार धर्म की बात करती है और ठीक उसके नाक के नीचे इस तरह की घटनाएं हो रही है तो यह सरकार कर क्या रही है। धर्मान्तरण के खिलाफ जो कानून बना हुआ है, सरकार उस कानून का पालन नहीं करवा पा रही है। यह सरकार की नाकामी है।

दलित आदिवासी प्रताड़ना से हैं परेशान

सरकार को हर मुद्दे पर भेजने वाली कांग्रेस भी अब इस मुद्दे पर जमकर राजनीति कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने साफ तौर पर कहा कि ना तो कांग्रेस इस घटना को स्वीकार कर सकती है और ना ही अस्वीकार कर सकती है। यह पूरी घटना पुलिस अनुसंधान का विषय है कि यह घटना घटी है या नहीं। लेकिन एक बात स्पष्ट है कि नरेंद्र मोदी की राज में दलित – आदिवासी धर्म परिवर्तन बहुत अधिक कर रहे हैं, इसका कारण है कि वे आरएसएस भाजपा और नीतीश की सरकार में प्रताड़ित हो रहे हैं।‌

हो सकता है भाजपा का षड्यंत्र

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि भाजपा वाले दलित और आदिवासी को हिंदू समझते ही नहीं, सनातनी समझते ही नहीं। उनके ऊपर लगातार अत्याचार हो रहा है। ईसाइयों को गंगा नदी में विश्वास तो रहता नहीं है और आज गंगा स्नान है। दो दिनों से लोग गंगा नदी में स्नान करने जा रहे हैं और पवित्र हो रहे हैं। ऐसे में हमें आशंका है कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा इस तरह के फेक वीडियो वायरल करके आगामी विधानसभा चुनाव में अपना वर्चस्व कायम करना चाहती है।

एसपी ने कहा ‘ हो रही है जांच’

पूरे मामले में बक्सर के एसपी शुभम आर्य ने यह बताया कि वीडियो बक्सर जिले के सिमरी थाना के नागपुर गांव का है। वीडियो में देखा जा रहा है कि चर्च का एक पादरी गंगा नदी में महिलाओं के सर पर हाथ रखकर उन्हें बाइबल की लाइनों के द्वारा शपथ दिलवाते हुए डुबकी लगवा रहा है और साथ ही साथ महिलाओं के मांग की सिंदूर को भी पोछ रहा है।‌ वीडियो वायरल होने के बाद सिमरी थाना की पुलिस सभी लोगों को थाना लेकर थाना पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें-  मौत का ‘Shelter Home’, खिचड़ी खाने से अब तक गई तीन की जान, कई अस्पताल में भर्ती

https://youtube.com/22scope

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

Buxar Buxar Buxar Buxar Buxar Buxar Buxar

Buxar Buxar Buxar Buxar Buxar

Share with family and friends: