आरा: ARA में वीवीपैट गोदाम की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने अपने ही रायफल से गोली मारकर ख़ुदकुशी कर ली। घटना आरा के नवादा थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड स्थित कृषि भवन में वीवीपैट गोदाम की सुरक्षा में लगे एक सुरक्षाकर्मी ने खुद को गोली मार ली। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गई। आनन फानन में सुरक्षाकर्मी को अस्तपाल पहुंचाया गया, जहां चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया।
PATNA में देसी शराब के साथ दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, कारोबार में थे संलिप्त
मृतक सुरक्षाकर्मी की पहचान पटना के घोसवरी थाना क्षेत्र के शहरी गांव निवासी शिव पासवान का 27 हेमंत कुमार है। घटना की सूचना मिलते ही डीएम राजकुमार, एसपी प्रमोद कुमार, एएसपी परिचय कुमार और नवादा थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी हेमंत ने अपने ड्यूटी इंसास से खुद को गोली मार कर ख़ुदकुशी कर ली।