Corona Updates: एक्टिव केसों की संख्या 1.28 लाख से पार

New Delhi- देश में कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ता दिख रहा है. पिछले 24 घंटों में पूरे देश में एक्टिव केस

की संख्या 1.28 लाख से पार हो गयी है. जबकि कोरोना संक्रमण के 18,257 नये मामले सामने आये हैं,  

इसके साथ ही इस दौरान 42 लोगों के मौत की भी खबर है. पॉजिटिविटी रेट 4.22% तक पहुंच गया है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंट में कोरोना के 544 नये मामले सामने आये है.

शुक्रवार को यह आकंड़ा 521 का था. जबकि तीन लोगों की मौत हुई थी.

इधर महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड के 2760 नये मामले आये और पांच लोगों की मौत हुई. 

अभी 18,672 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.

इधर छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 258 नये मामले सामने आये हैं.

कोरोना का कहर : एक नजर में टीकाकरण की रफ्तार

पूरे देश में 198 करोड़ 76 लाख 59 हजार 299 टीका दिया जा चुका है. सिर्फ पिछले 24 घंटे में

10 लाख 21 हजार 164 टीके लोगों को टीका लगाया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 18,257 नये मामलों के साथ कुल

संक्रमितों की संख्या बढक़र चार करोड़ 36 लाख 22 हजार 651 हो गयी है. इससे पहले गुरुवार

को दैनिक मामलों की संख्या 18,930 और शुक्रवार को 18,815 तथा शनिवार को 18,840 रही.

यहां बता दें कि कोरोना का कहर के कारण अब तक पांच लाख 25 हजार 428 लोगों की जान जा चुकी है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *