Highlights
कोसी प्रोजेक्ट परिसर में मिला युवक का शव , जांच में जुटी पुलिस
मधेपुरा : सदर अनुमंडल के मुरलीगंज नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर-5 स्थित कोसी प्रोजेक्ट के परिसर गेट के सामने में एक युवक का शव मिला। शव मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए।
युवक के पास से एक सैमसंग का मोबाइल मिला
युवक के पास से एक सैमसंग का मोबाइल मिला। मोबाइल से सिम एवं बैटरी निकला हुआ था। युवक शर्ट और जींस पहने हुए हैं। युवक का उम्र लगभग 18 से 22 साल के अंदर लगाया जा रहा है। वहीं शव कि पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रहिका टोला वार्ड नंबर-8 निवासी प्रकाश यादव के पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई। घटना के बाद कयासों का बाजार गरम है। लोगों के द्वारा प्रेम प्रसंग में यह हत्या की बात कही जा रही है।
घटनास्थल पर पहुंची जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने मुरलीगंज थाना में सूचना दी सूचना मिलते ही मौके वारदात पर मुरलीगंज थाना अध्यक्ष अपने पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। मुरलीगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : कुख्यात अपराधी सुरेश चौधरी की बंगाल में गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
रमण कुमार की रिपोर्ट