रांची : द रांची प्रेस क्लब की तीसरी कार्यकारिणी के लिए सोमवार की सुबह नौ बजे से ही मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई है. चुनाव का परिणाम दोपहर बाद आने की संभवना है. रविवार को रिकॉर्ड 90.53 फीसदी वोट डाले गए. प्रेस क्लब के पांच पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों के 10 पदों के लिए चुनाव में कुल 877 मतदाताओं में से 794 ने अपने मत का प्रयोग किया.
प्रेस क्लब बिल्डिंग में वोट देने के लिए प्रत्याशी से लेकर वोटर तक सुबह से ही जुटने लगे थे. प्रेस क्लब के मुख्य हॉल में मतदान के लिए आठ पोलिंग बूथ बनाये गये थे. सुबह नौ बजे से देर शाम करीब चार बजे तक पत्रकारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव में पदाधिकारी समेत कार्यकारिणी सदस्य के लिए कुल 50 उम्मीदवार मैदान में थे. इसमें पांच पदाधिकारियों व 10 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन होना है.
पत्रकारों में दिखा उत्साह
चुनाव को लेकर खलारी, बुंडू, तमाड़, सोनाहातू, मैक्लुस्कीगंज, ओरमांझी, सिकिदरी से भी बड़ी संख्या में पत्रकार आये थे. सुबह नौ बजे वोटिंग शुरू हुई, जिसके बाद सदस्यों ने बारी-बारी से अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया. चुनाव में महिला पत्रकारों ने भी मतदान का प्रयोग किया.
किशोरों का आज से टीकाकरण शुरू, रांची के इन केंद्रों पर लगेगा टीका