रांची: अमन साहू अमन साहू के भाई आकाश साहू की औपबंधिक जमानत याचिका पर एनआईए की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। विशेष न्यायाधीश मधुरेश कुमार वर्मा की कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
आकाश साहू ने अपने भाई अमन साहू के क्रियाकर्म में सम्मिलित होने के लिए औपबंधिक जमानत की मांग की थी। वर्तमान में वह रांची के होटवार जेल में बंद है।
गौरतलब है कि झारखंड पुलिस अमन साहू को एक केस के सिलसिले में रांची ला रही थी, तभी पलामू में पुलिस मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई थी। 12 मार्च को उसे लोअर कोर्ट स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाना था। तेतरिया खाड़ कोलियरी में आगजनी और गोलीबारी के मामले में भी उसकी पेशी होनी थी।
अब कोर्ट का फैसला आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि आकाश साहू को जमानत मिलेगी या नहीं।