रिपोर्टः नीरज कुमार
रांचीः अवैध खनन और मनी लांड्रिंग के आरोपी प्रेम प्रकाश को रांची के लोअर कोर्ट स्थित पीएमएलए की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे 5 दिनों के ईडी के रिमांड पर भेज दिया। जमीन घोटाले मामले में प्रेम प्रकाश को ईडी ने आरोपी बनाया है। ईडी के आग्रह पर कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया था। जिसके बाद शुक्रवार को पावर ब्रोकर कहे जाने वाले प्रेम प्रकाश को कोर्ट में पेश किया गया। जहां ईडी की ओर से चेशायर होम जमीन घोटाले मामले में पूछताछ करने के लिए 5 दिनों की रिमांड की मांग की गई थी। जिसका प्रेम प्रकाश के अधिवक्ताओं ने विरोध किया था। दोनों ओर से बहस के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए प्रेम प्रकाश को 5 दिनों के ईडी के रिमांड पर भेज दिया है। अब इन 5 दिनों में ईडी प्रेम प्रकाश से जमीन घोटाले से जुड़े अन्य जानकारी को उगलवाने की कोशिश करेगी।