बारसोई गोलीकांड : जांच के बाद पटना वापस लौटी भाकपा माले की टीम

पटना : बारसोई गोलीकांड की जांच के बाद भाकपा माले की जांच टीम पटना वापस लौटी। पटना लौटने के बाद भाकपा माले की जांच टीम ने प्रेस कांफ्रेंस किया। इस दौरान विधायक ने कहा हम लोगों ने वहां पाया और मृतक के परिजनों ने बताया कि ये ठंडे दिमाग से की गई हत्या है। पुलिस फायरिंग अंतिम विकल्प होता है वह भी कमर के नीचे गोली चलाई जाती है लेकिन इन तमाम चीजों की अनदेखी की गई।

विधायक ने कहा एसडीओ को बर्खास्त किया जाए और 302 का मुकदमा चलें। मृतक के परिजन को दो लाख का मुआवजा दिया जाए और एक सरकारी नौकरी दी जाए। वहीं जो घायल हैं उनके परिजन को 10 लाख का मुआवजा दिया जाए। साथ ही बिजली की आपूर्ति को फिर से ठीक-ठाक किया जाए।

https://22scope.com/cpi-male-general-secretary-dipankar-bhattacharya-reached-patna/

कुमार गौतम की रिपोर्ट

Share with family and friends: