नवादा: बिहार में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने समेत कई मांगों को लेकर भाकपा माले ने नवादा में समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के उपरांत एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव भोला राम ने कहा कि राज्य की सरकार गरीबों के कब्जे वाली सरकारी जमीन से बेदखल करना चाहती है। सरकार भूमाफियाओं को जमीन हड़पने की खुल छूट दे रही है। राज्य में अपराध भी चरम पर है। इन सब बातों के विरोध में भाकपा माले विरोध प्रदर्शन कर रही है।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार बढ़ रहे अपराध पर रोक लगे, रैयती, वन भूमि और राज्य सरकार की जमीन पर बेस गरीबों को परचा दे, पर्चेवाली जमीनों पर दखल कब्ज़ा करवाए, वासहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन उपलब्ध करवाए, जनवितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए, मनरेगा में 200 दिन काम और 600 रुपया मजदूरी दे, गरीबों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दे, नल जल योजना से सभी गरीबों को पानी मुहैया कराई जाए, गरीबों को पक्का मकान दिया जाए, विधवा, विकलांग व वृद्धों को 4000 रुपया पेंशन दे इत्यादि हैं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के बाद मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Nawada में जमीनी विवाद में पुजारी परिवार की पिटाई, पुलिस जुटी जांच में
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
Nawada Nawada Nawada
Nawada