JDU की दिल्ली में बैठक पर भाकपा माले विधायक ने कहा…

JDU

पटना: लोकसभा चुनाव के बाद जदयू (JDU) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल से दिल्ली में होना है। बैठक में भाग लेने के लिए सीएम नीतीश समेत जदयू के सभी नेता मंत्री दिल्ली पहुंचने लगे हैं। इस बीच जदयू की बैठक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कुछ बड़ा निर्णय लेने वाले हैं। जदयू की बैठक को लेकर भाकपा माले के विधायक रामवली सिंह यादव ने कहा कि यह उनका आंतरिक मामला है।

यह सही है कि नीतीश कुमार का केंद्र सरकार में अहम योगदान है और नीतीश कुमार इस बैठक में तीन अहम निर्णय ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश को राज्य की जनता के हित में यह तीन निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्राथमिकता के आधार पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग करनी चाहिए वहीं देश भर में जातीय गणना और उसके आधार पर आरक्षण की बात भी सरकार से करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- सिपाही भर्ती परीक्षा में EOU ने किया बड़ा खुलासा, 4 को दबोचा

https://youtube.com/22scope

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

JDU JDU JDU
Share with family and friends: