निरसा: विधानसभा अंतर्गत निरसा काँटा स्थित HP पेट्रोल पंप पर बीती रात पेट्रोल में पानी मिला होने की शिकायत लेकर युवकों ने जमकर हंगामा किया मामले के विषय में जानकारी देते हुए लखिमाता कोलियरी निवासी इमरान अंसारी ने बताया की वो अपनी बाइक का गैरैज में काम करवाकर वापस घर लौट रहे थे।
तभी उन्होंने निरसा काँटा स्थित HP पेट्रोल पंप पर 550 रूपये का पेट्रोल लिया उसके बाद जब बाइक स्टार्ट करने लगे तो बाइक स्टार्ट होने में प्रॉब्लम देने लगी तब गैराज वाले मिस्त्री को बुलाया गया मिस्त्री ने बाइक चेक करके बताया की बाइक की पेट्रोल टंकी में पेट्रोल के साथ पानी भी है. वहीँ पेट्रोल पंप स्टाफ ने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया