पटना में दिनदहाड़े 4 लाख के गहने और बर्तन की चोरी

पटना : खबर राजधानी पटना से है जहां गर्दनीबाग थाना इलाके के वीवीआईपी काॅलाेनी अलीनगर में दिनदहाड़े चार लाख के गहने और बर्तन की चाेरी हाे गई। अलीनगर के राेड नंबर ए-5 में रहने वाले आमिर खान के बंद घर से रविवार काे चाेरी हुई। आमिर धनबाद में एक टेलिकाॅम कंपनी में अधिकारी हैं। सितंबर से उनका घर बंद था। रविवार की देर शाम काे ही आमिर धनबाद से लाैटे हैं। जब घर पहुंचे ताे देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और के ताले भी नहीं हैं। जी प्लस-2 मकान के सभी कमराें काे चाेराें ने खंगाल डाला। चार अलमारी के लाॅक काे ताेड़कर उसके रखे करीब चार लाख के साेने-चांदी के गहने के अलावा पीतल-चांदी के बर्तन कीमती कपड़े और टीवी तक ले गए। हालांकि अफवाह फैल गई की डकैती हुई है। डकैती की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस माैके पर पहुंची और मामले की छानबीन की।

यह भी पढ़े : ठंड के दस्तक देते ही पटना पुलिस पूरी तरीके से तैयार, बढ़ायी गस्ती

यह भी देखें :

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img