Cricketer ईशान किशन के पिता आज ज्वॉइन करेंगे जदयू, संजय झा ने कहा…

Cricketer ईशान किशन के पिता आज ज्वॉइन करेंगे जदयू, संजय झा ने कहा...

पटना: भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय जदयू की सदस्यता लेंगे। उनके सदस्यता लेने के सवाल पर जदयू के कार्यवाहक अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि वे समता पार्टी के समय से हमारे साथी रहे हैं। बीच में वे अपने काम रोजगार में व्यस्त हो गए थे। अब एक बार फिर उन्होंने अपने काम को पूरा करने की इक्षा जताई और वे फिर से पार्टी में आ रहे हैं। उनके आने से मगध क्षेत्र समेत राज्य में पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी।

संजय झा ने बिहार में कोई दंगा फसाद होने पर नीतीश कुमार को जिम्मेदार बताने वाले बयान पर कहा कि मुख्यमंत्री जी का पिछले 19 वर्षों का ट्रैक रिकॉर्ड देख लीजिए एक भी दंगा नहीं हुआ, एक भी दिन कर्फ्यू नहीं लगाई गई। यह कोई साधारण बात नहीं है और नीतीश कुमार के रहते बिहार में दंगा फसाद नहीं होगा। जवाब तो उन्हें देना चाहिए कि भागलपुर दंगा के आरोपियों को वे क्यों सम्मानित करते रहे।

दंगा पीड़ितों को मुआवजा और न्याय दोनों नीतीश कुमार के सरकार में मिला है। वहीं उन्होंने एनडीए के बैठक को लेकर कहा कि निश्चित रूप से कल बैठक है। बैठक में भाजपा जदयू के सभी जिलाध्यक्ष भी आने वाले हैं और यह बैठक 2025 के चुनाव को लेकर की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Tejashwi को गंभीरता से क्यों लेते हैं? केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पूछा

https://youtube.com/22scope

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Cricketer Cricketer Cricketer

Cricketer

Share with family and friends: