Friday, July 4, 2025

Related Posts

Crime News: फाइव स्टार होटल में शादी के दौरान ED का छापा, मंडप छोड़ भागा दूल्हा, जानिए पूरा मामला

Crime News: एक फाइव स्टार होटल में एक हाई-प्रोफाइल शादी उस वक्त सस्पेंस थ्रिलर में तब्दील हो गई, जब दूल्हा फेरे से ठीक पहले मंडप से भाग निकला। दरअसल, इस भव्य समारोह में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप केस में वांछित आरोपी सौरभ आहूजा को पकड़ने के लिए छापेमारी की थी। मामला राजस्थान के जयपुर का है।

Crime News: मंडप से भागा दूल्हा

शादी की सभी रस्में शुरू हो चुकी थीं, पंडित मंत्र पढ़ने लगे थे, मेहमान नाच-गाना कर रहे थे, लेकिन तभी ईडी की टीम होटल में दाखिल हुई। बताया जा रहा है कि, ईडी सौरभ को फेरे पूरे होने के बाद गिरफ्तार करना चाहती थी, लेकिन सौरभ को भनक लग गई और वह मंडप से ही भाग गया।

Crime News: दुल्हन को नहीं थी जानकारी

दूल्हे के इस अचानक गायब होने से दुल्हन और शादी में आए सभी मेहमान स्तब्ध रह गए। हालांकि, जैसे ही ईडी की टीम ने उसी केस से जुड़े तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया, तब जाकर लोगों को मामले की गंभीरता का पता चला। ईडी टीम ने मौके पर ही दुल्हन और वर-वधू पक्ष के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की, हालांकि सौरभ आहूजा के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। ईडी फिलहाल सौरभ की तलाश में जुटी हुई है।

Crime News: करोड़ों का सट्टा घोटाला

महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप केस देश के सबसे बड़े सट्टेबाजी घोटालों में से एक माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि रायपुर ईडी की टीम द्वारा की जा रही जांच में सामने आया कि भोपाल निवासी सौरभ आहूजा ने दुबई में हुई एक अन्य आरोपी की शादी में निजी प्लेन बुकिंग जैसे कार्यों में अहम भूमिका निभाई थी।

Crime News: तीन अन्य गिरफ्तार

जब ईडी को सूचना मिली कि सौरभ अपनी शादी के लिए जयपुर आया हुआ है, तो टीम ने प्लान बनाकर होटल फेयर माउंट में छापा मारा। बावजूद इसके, सौरभ ने चकमा देकर ईडी की टीम को मंडप से भागकर चौंका दिया। हालांकि, ईडी टीम ने तीन अन्य आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उन्हें फ्लाइट से रायपुर ले जाया गया।