Monday, August 18, 2025

Crime News: PUBG की लत ने उजाड़ा घर, पति और बच्चे को छोड़कर महिला प्रेमी के साथ हुई फरार

Crime News: एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां PUBG मोबाइल गेम की लत ने एक वैवाहिक जीवन को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के भटीपुरा मोहल्ले निवासी शीलू रैकवार की पत्नी आराधना पति और बेटे को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई। घटना उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की है।

Crime News: PUBG की लत ने उजाड़ा घर

जानकारी के अनुसार, शीलू रैकवार पेशे से मिठाई दुकानदार हैं। उनका विवाह वर्ष 2022 में बांदा जिले के मटौंध निवासी आराधना से हुआ था। शादी के कुछ ही समय बाद आराधना को PUBG खेलने की गंभीर लत लग गई। दिनभर वह मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त रहती, जबकि पति दुकान में काम करता था।

इसी दौरान आराधना की दोस्ती पंजाब के लुधियाना निवासी शिवम नामक युवक से हुई, जो जल्द ही प्रेम संबंध में बदल गई। पति शीलू के अनुसार, आराधना ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी और आए दिन घर में झगड़े होने लगे। उसने यहां तक दावा किया कि आराधना ने बेटे को चोट पहुंचाकर उन पर घरेलू हिंसा का झूठा आरोप लगाने की कोशिश की।

Crime News: पति को दी धमकी

मामला तब और भयावह हो गया जब आराधना ने पति को धमकी दी कि यदि वह उसके प्रेम में बाधा बना, तो वह उसे “55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर देगी”। हाल ही में प्रेमी शिवम 900 किलोमीटर दूर लुधियाना से महोबा पहुंचा और घर में जमकर हंगामा किया, जिसके बाद शीलू ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिवम को शांतिभंग की धाराओं में चालान किया।

Crime News: प्रेमी के साथ रहने का फैसला

इसके बावजूद आराधना ने अपने पति और मासूम बेटे को छोड़ने का फैसला कर लिया और शिवम के साथ चली गई। ऐसे हालात में शीलू ने अपनी और बेटे की जान की रक्षा के लिए पत्नी को प्रेमी के साथ जाने दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और शीलू अपने बेटे के साथ अलग रह रहे हैं।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe