Crime News: गुजरात के राजकोट शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति की कम सैलरी से परेशान होकर अपने ही जेठ के कमरे से 4.55 लाख रुपये चोरी कर लिए और फिर खुद को नकाबपोश लुटेरों का शिकार बताते हुए पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने कुछ ही घंटों में साजिश का पर्दाफाश कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
Crime News: महिला ने लूट की रची साजिश
जानकारी के अनुसार, पुलिस को कॉल कर बताया गया कि एक महिला के साथ बंधक बनाकर लूटपाट की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस को महिला ने बताया कि तीन नकाबपोश बदमाश घर में घुसे, एक ने हाथ मरोड़ा और गले पर चाकू रखकर धमकाया, जबकि बाकी दो ने घर और जेठ के कमरे से कुल 5.44 लाख रुपये मूल्य की नकदी और गहने लूट लिए।
Crime News: पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा
जब पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की तो किसी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने के सबूत नहीं मिले। महिला के बयान में कई विरोधाभास नजर आए। शक होने पर जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो महिला ने अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसका पति बहुत कम कमाता है, जिससे घर खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था। इसी कारण उसने अपने जेठ के कमरे से 4.55 लाख रुपये चुरा लिए और अपने गहने खुद छुपा दिए, ताकि ऐसा लगे कि लुटेरे दोनों घरों से चोरी कर ले गए।
Crime News: महिला गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी महिला के घर से ही संपूर्ण चोरी का माल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। महिला के खिलाफ चोरी, झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने, और फर्जी आपराधिक शिकायत दर्ज कराने के आरोप में कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि महिला की इस हरकत ने परिवार के साथ-साथ पूरे मोहल्ले को हैरान कर दिया है।
Highlights




