छापेमारी में 50 लीटर महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार

गया : शराबबंदी की समीक्षा के बाद बिहार में शराब माफिया पर पुलिस नकेल कसना शुरू कर दिया है. जिले के बांकेबाजार प्रखंड के रौशनगंज थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से 50 लीटर महुआ शराब जब्त की है. जिसमें दो कारोबारी भागने में सफल हो गए, जिसके पास से एक मोटरसाइकिल भी रौशनगंज के पुलिस ने जब्त की है.

फरार कारोबारी की पहचान रामकुमार यादव पिता बूटा यादव, साकेत यादव पिता सहदेव यादव ग्राम कोषमाही थाना हंटरगंज जिला चतरा के रूप में की गई है. दूसरी ओर रौशनगंज थाना के पडरी गांव से 10 लीटर महुआ शराब के साथ महेंद्र चौधरी को रंगे हाथ धर दबोचा गया. आज इसे कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है.

वहीं इटमा गांव से शराब कारोबारी कांड संख्या 63/21 के अभियुक्त कौशल्या देवी को भी रौशनगंज थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में रौशनगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शराब माफिया पर नकेल कसा जा रहा है.

रिपोर्ट : राममूर्ति पाठक

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + nineteen =