मेला घुमाने के नाम पर गाड़ी में किया दुष्कर्म, परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार
बोकारो : जिले से मानवता को शर्मसार करने की घटना सामने आयी है.
छह वर्षीय बच्ची के साथ एक अधेड़ ने हैवानियत की सारी हदें पार कर अपना मुंह काला किया.
मामला हरला थाना क्षेत्र की है. जहां एक मजदूर की छह वर्षीय बेटी के साथ 50 वर्षीय
पड़ोसी ने मेला घुमाने के नाम पर गाड़ी में बैठा कर दुष्कर्म किया.
घटना छह अक्टूबर की बतायी जा रही है.
वहीं बच्ची की मां मंगलवार को महिला थाना पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी.
पीड़ित बच्चे की मां और बुआ ने घटना की जानकारी देते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है.
हैवानियत: मेला दिखाने की बात कहकर बच्ची के साथ कार में किया रेप
हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर-9 निवासी मुन्ना शुक्ला ने पास की झोपड़ी में रहने वाले
दिहाड़ी मजदूर की नाबालिग बेटी को दुकान बिस्कुट खरीदे जाने के दौरान बुलाया
और समोसा खिलाने और मेला दिखाने की बात कहकर अपनी कार बैठा लिया. बच्ची को लगभग दो घंटे बाद अपने साथ गाड़ी में घुमा कर उसके साथ गलत काम किया और घर के सामने लाकर उतार दिया.
पूछताछ में बच्ची ने मां को दी घटना की जानकारी
इस हैवानियत से बच्ची काफी डरी सहमी हुई थी. उस रात उसे बुखार भी आ गया. 9 अक्टूबर की शाम उसने घटना की जानकारी देते हुए अपने साथ गलत होने की बात कही. मां ने काफी पूछताछ की तो उसने सारी बात बता दी. इसके बाद परिवार व सगे संबंधियों ने बात की. उसके बाद महिला थाना में शिकायत की.
हैवानियत: आरोपी की जल्द होगी गिरफ्तारी- महिला थाना प्रभारी
परिजनों का कहना है कि बच्ची अब भी डरी हुई है. उसकी मानसिक व शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है. वह पहली कक्षा की छात्रा है. बच्ची आरोपी का नाम भी जानती है और उसे पहचानती भी है. महिला थाना अब इस मामले की जांच में जुट गई है. महिला थाना प्रभारी ज्योति कुमारी का कहना है कि बच्ची का मेडिकल कराते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट: चुमन कुमार