Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

गोलगप्पे वाले को गोली मारकर अपराधी फरार, रिम्स रेफर

लोहरदगा: शहर के मैंना बगीचा इलाके में मंगलवार देर शाम गोलीबारी में गोलगप्पा व्यवसायी घायल हो गया. जिला मत्स्य कार्यालय के निकट मंगलवार की शाम 6:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की. जिसमें खोमचे पर गोलगप्पा बेचने वाले 40 वर्षीय शिवदेनी साहू घायल हो गये. घाटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल गोलगप्पे वाले को सदर अस्पताल लाया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत बिगड़ते देख रांची रिम्स रेफर कर दिया. गोलीबारी में घायल गोलगप्पा विक्रेता मूल रूप से भंडारा थानाक्षेत्र का रहने वाला है. घटना के संदर्भ में सदर थानेदार मंटू कुमार ने बताया कि अज्ञात हमलावर अपराधियों ने गोलगप्पा विक्रेता को घात लगाकर कमर में गोली मारी है. घटना में दो हथियारबंद अपराधियों के शामिल होने की जानकारी मिल रही है. गोली से गोलगप्पा विक्रेता शिव देनी गंभीर रूप से घायल हो गया है. सदर थाना पुलिस इस मामले पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी कर रही है. समाचार लिखे जाने तक घटना के मूल कारण का खुलासा नहीं हो सका. फिलाहाल पुलिस घटना के तहकीकात में जुटी है.

रिपोर्ट- दानिश रजा

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe