गया: व्यवहार न्यायालय परिसर के बाहर अपराधियों ने फिर एक घटना को अंजाम दिया है. जिसमें एक युवक के मृत्यु होने की जानकारी मिल रही है. न्यायालय के बाहर बिसार तालाब की सड़क पर कोर्ट में गवाही देने जा रहे युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. इस घटना में युवक को गर्दन में गोली लगी. गोली चलने से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने युवक को घायल अवस्था में मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
मृतक की पहचान बाबू भाई के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक गया शहर के चांद चौरा के दो युवकों की दो साल पहले टनकुप्पा थाना मोड़ के पास हत्या कर दी गयी थी. इस घटना को लेकर पुलिसिया कार्रवाई चल रही थी और न्यायालय में केस चल रहा है. इसी मामले को लेकर घटना के गवाह बाबू धोबी पेशी में जा रहे थे. कार्ट में गवाही नहीं पायी. जिसके बाद बाबू घर लौट रहे थे. इसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गंभीर अवस्था में पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बाबू की मौत हो गयी. इस युवक पर पहले भी विष्णुपद थानाक्षेत्र के निकट अपराधियों ने गोलियां चलायी थी. लेकिन उस समय बाबू भाई बाल-बाल बच गये थे.
रिपोर्ट- राम पाठक