बोकारो में लोडेड पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार

बोकारो

बोकारो. चास स्थित चंद्रा टॉकीज सिनेमा हॉल के पास पुलिस ने देशी लोडेड कट्टा के साथ एक अपराधी को धर दबोचा है। इसकी जानकारी देते हुए चास एसडीपीओ पी के सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चास थाना कांड संख्या 74/2024 के नामजद आरोपी दोस्तों से मिलने के लिए आर्म्स सहित आए हुए हैं।

बोकारो में लोडेड पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को सत्यापन के लिए जब भेजा गया तो वहां से प्रिंस गुप्ता उर्फ भाटिया को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से लोडेड कट्टा तथा दो राउंड 315 की गोलियां बरामद की गई। साथ ही उसके मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया है।

मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व बांशीडीह से पुलिस ने श्याम सिंह को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया था। उस वक्त प्रिंस गुप्ता भागने में सफल हो गया था। एसडीपीओ ने बताया कि इसके अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।

बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: