झारखंड CID की साइबर क्राइम टीम को बड़ी सफलता, 23.95 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में अपराधी गिरफ्तार

रांची. झारखंड CID की साइबर क्राइम यूनिट को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक अंतरराज्यीय साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जो यूट्यूब पर चल रहे “Smallcase: Stock Investment” नामक फर्जी विज्ञापन के जरिए लोगों को ठग रहा था।

CID की साइबर क्राइम टीम को बड़ी सफलता

अपराधी ने निवेश पर 5 से 10 गुना रिटर्न का प्रलोभन देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी की। इस फर्जीवाड़े के जरिए अलग-अलग बैंक खातों में कुल 23,95,000 रुपये की अवैध राशि हस्तांतरित कराई गई थी। इस मामले में झारखंड पुलिस को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित National Cyber Crime Reporting Portal के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई थी।

CID की टीम ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार

CID टीम ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से आरोपी विजय प्रकाश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि वह अब तक देश के 15 से अधिक राज्यों में साइबर ठगी की 38 वारदातों को अंजाम दे चुका है। अब तक जिन राज्यों में आरोपी के खिलाफ साइबर अपराध दर्ज हैं, उनमें महाराष्ट्र में 11 मामले, कर्नाटक में 6 मामले, मध्य प्रदेश में 3 मामले, उत्तर प्रदेश में 4 मामले, गुजरात में 2 मामले और हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, मेघालय, पश्चिम बंगाल, झारखंड और तेलंगाना एक-एक मामले शामिल हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के IndusInd Bank खाते (A/C No. 2010299868044) में मात्र तीन दिनों के भीतर 80,89,080 रुपये (अस्सी लाख नवासी हजार अस्सी रुपये) की राशि क्रेडिट हुई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी विजय प्रकाश से पूछताछ की जा रही है और पुलिस उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य साथियों का भी पता लगाने में जुटी है।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img