कैमूर: बड़ी खबर कैमूर के मोहनिया से है जहां अपराधियों ने एक होटल के मालिक के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान अपराधियों ने होटल मालिक के भाई पर भी जान मारने की नियत से गोली चलाई जिसमें वे बाल बाल बच गये। इस दौरान अपराधियों ने उनके घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक होटल के मालिक पप्पू सिंह के घर के बाहर शुक्रवार के दोपहर 3 बजे के करीब हथियार से लैस अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान अपराधियों ने उनके भाई पर भी फायरिंग की जिसमें वह बाल बाल बाख गये। अपराधियों ने घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी हरिमोहन शुक्ला, मोहनिया के डीएसपी प्रदीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये।
यह भी पढ़ें – SIR में लगे BLO की प्रखंड कार्यालय में बिगड़ी तबियत, PMCH रेफर
मामले में मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि मोहनिया स्थित राम रानी होटल के मालिक पप्पू सिंह के घर के सामने में एक विनय कुमार है। उसी ने कुछ अज्ञात लोगों के साथ उनके भाई पर फायरिंग की है। खड़ी वाहन के ऊपर प्रहार कर उसका कांच तोड़ दिया गया। सीसीटीवी फुटेज का सत्यापन किया जा रहा है साथ ही गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहार में अपराध पर ऐसे लगेगा लगाम, DGP ने कहा दोषी पाए जाने पर…
कैमूर से देवव्रत तिवारी की रिपोर्ट