अपराधियों ने पत्रकार बैजनाथ महतो को पीटकर किया अधमरा, रिम्स में भर्ती

सीएम हेमंत सोरेन बोले- आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे

रांची : सदर थाना क्षेत्र के तिरिल तालाब के पास पत्रकार बैजनाथ महतो अधमरा स्थिति में मिला। उसके सिर और गर्दन में धारधार हथियार से वार के निशान मिले हैं। उसे रिम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

पुलिस आशंका जता रही है कि किसी बात को लेकर अपराधियों ने पत्रकार की जमकर पिटाई की। उसे धारधार हथियार से शरीर पर वार किया। इसके बाद उसे मरा हुआ समझकर तिरिल ताला के पास फेंक दिया।

सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बैजनाथ के मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है ताकि पता चल सके कि रात में उसका किसके साथ बात हुआ था और कहां था। अब तक अपराधियों का सुराग नहीं मिल पाया है।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की घटना की निंदा

राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकार बैजनाथ महतो पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है। साथ ही उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोपी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद ने भी वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर जानलेवा हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।

कांग्रेस ने किया विरोध

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बैजनाथ महतो पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की है। उन्होंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। राजेश ठाकुर ने इस संबंध में फोन पर एसएसपी से बात की और कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो।

मंत्री बन्ना गुप्ता ने बेहतर चिकित्सा सुविधा दिया निर्देश

पत्रकार बैजनाथ महतो पर हुए हमले का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने रिम्स प्रबंधन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है। रांची प्रेस क्लब के साथी पत्रकारों ने रिम्स अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर और नर्स से बैजनाथ महतो की बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *