नवादा : नवादा जिले के हिसुआ में बेलगाम अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए जेवर दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने नगदी समेत पांच लाख रुपए का जेवर की चोरी कर ली है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है। जिसमें साफ देखा जा रहा है कि अपराधी किस तरह से शटर काटकर ज्वेलरी की दुकान में चोरी किया है।
मनीष कुमार राधिका ज्वेलर्स के नाम से हिसुआ में अपनी ज्वेलरी का दुकान चलाते हैं
बताया जा रहा है कि नारदीगंज थाना क्षेत्र के कोसला गांव निवासी मनीष कुमार राधिका ज्वेलर्स के नाम से हिसुआ में अपनी ज्वेलरी का दुकान चलाते हैं। पिछले दो दिनों से दुकान को स्टाफ के भरोसे छोड़कर परिजन को दिखाने बाहर गए हुए हैं। इसी दौरान रविवार की रात शटर काट कर घटना को अंजाम दिया गया है। इसमें मुख्य रूप से ढाई किलो चांदी, सोना और नगद रुपए उड़ा ले गए।
यह भी देखें :
तिजोरी नहीं टूटने के कारण कुछ सामान बच गया
हालांकि तिजोरी नहीं टूटने के कारण कुछ सामान बच गया। बताते चलें कि इसके दो दिन पूर्व एक हार्डवेयर व्यवसायी पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग किया था। वो मामला अभी सुलझा नहीं था कि यह दूसरी घटना हिसुआ में देखने को मिला है।
यह भी पढ़े : अज्ञात चोरों ने बंद घर से नगद सहित लाखों की सामान की चोरी
अनिल कुमार की रिपोर्ट
Highlights