मोतिहारी: बिहार में आपराधिक घटनाओं की मानो बाढ़ आई हुई है। गुरुवार को बिहार के मोतिहारी में हथियारबंद बदमाशों ने एक बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र की है जहां थाना से महज कुछ दुरी पर ही स्थित स्पंदना स्फूर्ति बैंक में पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी घुस कर बैंककर्मी के साथ मारपीट की और फिर करीब 7 लाख 85 हजार रूपये लूट लिए।
Highlights
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने बैंक कर्मियों के मोबाइल को जब्त कर लिया है और दो युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस हिरासत में लिए युवकों के साथ बैंककर्मियों से भी पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की भी पहचान करने में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Bhojpur में वज्रपात से 18 छात्राएं जख्मी, 10 की हालत गंभीर
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
Motihari Motihari Motihari
Motihari