अपराधियों ने घर में बंधक बनाकर SBI संचालक से 5 लाख लूटे

मधेपुरा : मधेपुरा में अपराध सिर चढ़ कर बोल रहा है। लोग अब घर के अंदर भी सुरक्षित नहीं है। दरअसल, मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भर्राही सहायक थाना क्षेत्र के धुरगांव गांव में एसबीआई सीएसपी संचालक के घर बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने डाका डाला। करीब पांच लाख लूट की घटना को अंजाम दिया। मामला बीते मध्य रात्रि की है। जहां हथियार से लैस पांच से छह की संख्या में अपराधियों ने सीएसपी संचालक अवधेश कुमार को घर में हीं बंधक बनाकर ट्रांक में रखे करीब पांच लाख की राशि पर अपना हाथ फेर कर हथियार लहराते हुए रफू चक्कर हो गए।

बताया जा रहा है कि हथियार से लैस करीब पांच और छह की संख्या में मध्य रात्रि को अपराधियों ने सबसे पहले एक स्टाफ को मारपीट किया। बगल का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। घर में सो रहे एसबीआई संचालक को हथियार का भय दिखाकर घर के बाहर एक पेड़ में बांध दिया। ट्रांक में रखे करीब पांच लाख लूट की घटना को बेखौफ अपराधियों ने अंजाम देकर आराम से फरार हो गया।

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके वारदात पर पहुंची पुलिस कर मामले की तफ्तीश कर रही है। इस मामले को लेकर पीड़ित सीएसपी संचालक अवधेश कुमार ने बताया कि करीब पांच से छह की संख्या में अपराधी घर में प्रवेश किया और मुझे घर के बाहर एक पेड़ में बांध दिया और ट्रांक में रखे करीब पांच लाख रुपया लेकर आराम से फरार हो गया। वहीं इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं मौके वारदात पर पहुंचे जिला परिषद के उपाध्यक्ष रघुनंदन दास ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि यह घटना काफी निंदनीय है। इससे पूर्व भी यहां घटना घटित हो चुकी है यह कोई नया मामला नहीं है। हम उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हैं ताकि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। हालांकि घटनास्थल पर पहुंचे नव पदस्थापित एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने मामले की गहन अनुसंधान कर दोषी पर कार्रवाई का भरोसा भी दे रहे हैं। साथ उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी।

रमण कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: