Samastipur में बाइक सवार पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, हुई मौत

Samastipur

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों ने जमीनी विवाद में एक बाइक सवार युवक पर अंधाधुंध फायरिंग की। घायल हालत में इलाज के लिए जाते वक्त युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान पचपैका गांव निवासी विनोद महतो के रूप में की गई। घटना समस्तीपुर के डैनी चौक के पास की है जहां अपराधियों ने एक बाइक सवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मिली जानकारी के अनुसार पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने युवक पर गोलियां बरसाई और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। बताया जाता है कि मृतक जमीनी विवाद में ही एक हत्या मामले में हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था। वह आज भी कोर्ट से अपने घर लौट रहा था तभी अपराधियों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की। परिजनों ने बताया कि उसे पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी। करीब एक सप्ताह पूर्व उसके घर पर भी फायरिंग की गई थी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Husband से थी दोस्ती तो रास्ते से हटाने के लिए सुपारी देकर पत्नी पर करवाया था हमला, 4 गिरफ्तार

Samastipur Samastipur

Samastipur

Share with family and friends: