अपराधियों ने आंगनबाड़ी सेविका की गोली मारकर की हत्या

अपराधियों ने आंगनबाड़ी सेविका की  गोली मारकर की हत्या

पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के अबू मोहम्मदपुर में बीती रात एक आपराधिक घटना घटी. दरअसल देर रात को अपराधियों ने आगनबाड़ी सेविका को गोली मार कर हत्या कर दी.

मृतका की पहचान 40 वर्षीय राघोपुर निवासी इशरत परवीन के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार गोली इशरत के सर में लगी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. घटना के बाद पुरे गाँव में तनाव बढ़ गया है. मौके पर पुलिस प्रशासन ने मोर्चे को संभाला है लिहाज़ा पूरा गाँव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.

पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है हालांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.

मौके पर एएसपी अरविंद प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। एएसपी ने बताया की हत्या के पीछे संपत्ति विवाद हो सकता है. स्वजनों ने सौतेली माँ पर शक जताया है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पिता ने की थी दो शादियां

गाँव के लोगों से मिली जानकारी इशरत के पिता स्व. मोहम्मद इस्लाम ने दो दो शादियां की थी. इशरत मोहम्मद इस्लाम की पहली पत्नी की संतान है. दूसरी पत्नी से भी एक बेटी है जो अभी पढाई कर रही है.

आये दिन संपत्ति को लेकर इशरत और उनकी सौतेली माँ में विवाद होते रहता था. कुछ दिन पहले उनदोनों के बिच बहस भी हुई थी.

स्वजनों ने इशरत की हत्या का में उनकी सौतेली माँ का हाथ बताया है. उनका कहना है की इशरत की संपत्ति की लालच में उनकी सौतेली माँ ने इशरत की हत्या करवा दी.

इशरत शादीशुदा है और वह गाँव में ही आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन करती है.

विहिप के प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, बीजेपी सहित अन्य संगठनों ने आज खलारी बंद का किया आह्वान

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =