Sunday, July 20, 2025

Related Posts

सदर अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर अपराधियों ने मारी प्राइवेट एंबुलेंस संचालक को गोली

[iprd_ads count="2"]

सिवान : बिहार के सिवान जिले के नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात सरकारी अस्पताल के मुख्य गेट के पास अपराधियों ने एक प्राइवेट एंबुलेंस संचालक प्रदीप कुमार पर तबाड़तोड़ गोली चलाई। गोली लगने के बाद उसे सिवान के सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।

सदर अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर अपराधियों ने मारी प्राइवेट एंबुलेंस संचालक को गोली

भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर कोठी निवासी प्रदीप पर अपराधियों ने गोली चला दी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर कोठी निवासी कमल किशोर के पुत्र प्रदीप कुमार पर अपराधियों ने गोली चला दी। घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। जब प्राइवेट एंबुलेंस संचालक प्रदीप सदर अस्पताल के पास मौजूद था. तभी अचानक से अपराधी आकर प्रदीप पर फायरिंग करने लगे जहां घटनास्थल पर मौजूद प्रदीप को दो गोली लगी।

अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं

वहीं प्रदीप के परिजनों ने नगर थाने की पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदीप ने पहले ही मदन से जान का खतरा बताते हुए थाने में आवेदन दिया था। लेकिन कोई कार्रवाई पुलिस के द्वारा नहीं की गई। जहां पुलिस की इस सुस्ती का नतीजा है. कि आज ऐसी वारदात हो गई।

यह भी देखें :

घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे सिवान SP

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिवान जिले के तेज तर्रार एसपी मनोज तिवारी दलबल के साथ घटना स्तर पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। एसपी ने बताया कि  प्राइवेट एंबुलेंस संचालक से किसी से पहले से विवाद चल रहा था। जिसके वजह से आज रात को गोली मारी गई वहीं। वही एसपी का कहना है कि गोली मारने वाली अपराधियों को पुलिस पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े : डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, अस्पताल छोड़ डॉक्टर हुए फरार…

रवि कुमार की रिपोर्ट