रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) इस समय गंभीर संकट से गुजर रहा है। चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार महतो का कार्यकाल 18 जनवरी को समाप्त होने के बाद, जैक बिना अध्यक्ष के संचालन कर रहा है। इस स्थिति के चलते नौवीं कक्षा के 4.77 लाख छात्रों को सोमवार को प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जा सका। तकनीकी समस्याओं का हवाला देकर किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने की अनुमति नहीं दी गई।
जैक नियमावली के अनुसार, चेयरमैन की अनुपस्थिति में परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकती। इस कारण 28 जनवरी से शुरू होने वाली आठवीं, नौवीं, दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं पर अनिश्चितता का माहौल है। प्रश्न पत्र तैयार करने से लेकर उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा तक, पूरे प्रक्रिया की जिम्मेदारी गोपनीयता से संचालित की जाती है। लेकिन चेयरमैन की मंजूरी के बिना वित्तीय व्यय और परीक्षा की योजना पर काम संभव नहीं है।
परीक्षा तिथियां और छात्र संख्या
- आठवीं परीक्षा: 28 जनवरी
- नौवीं परीक्षा: 29 जनवरी
- दसवीं और बारहवीं परीक्षा: 11 फरवरी
दसवीं कक्षा के 4.33 लाख और इंटरमीडिएट के 3.50 लाख छात्र प्रवेश पत्र और परीक्षा तिथियों का इंतजार कर रहे हैं।जैक अध्यक्ष और अन्य पदों की नियुक्ति के लिए संचिका पहले ही शिक्षा मंत्री को भेजी जा चुकी है। लेकिन मंजूरी और प्रक्रिया में हो रही देरी के कारण परीक्षा की तिथियां आगे बढ़ने की संभावना बढ़ गई है।
आठवीं कक्षा का प्रवेश पत्र पहले ही जारी किया जा चुका है, लेकिन परीक्षा की समयबद्धता को लेकर सभी चिंतित हैं। अगर जल्द नए चेयरमैन की नियुक्ति नहीं होती, तो शैक्षणिक कैलेंडर प्रभावित होने की संभावना और बढ़ जाएगी। अब सबकी निगाहें शिक्षा मंत्री के निर्णय पर टिकी हैं।