सोना महल में लगी तीन दिवसीय भव्य ज्वेलरी प्रदर्शनी, खरीददारी करने उमड़ी ग्राहकों की भीड़

सोना महल

पलामू. शहर के प्रसिद्ध ज्वेलरी शोरूम सोना महल में 15–17 मार्च तक 3 दिवसीय गोल्ड, डायमंड, एंटीक ज्वेलरी की भव्य ज्वेलरी प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें मुंबई, राजकोट, दिल्ली, कोयंबटूर एवं दुबई तक की ज्वेलरी उपलब्ध है। संचालक धनंजय कुमार सोनी एवं संतोष कुमार सोनी ने जानकारी दी कि प्रदर्शनी के पहले और दूसरे दिन ग्राहकों ने खूब सराहा और खरीददारी की।

सोना महल में ज्वेलरी प्रदर्शनी

बताते चलें कि सोना महल के 19 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर ग्राहकों के लिए 50,000 की खरीदारी पर ₹1500 का कैशबैक 8 से 10 लाख की ज्वेलरी की खरीदारी पर 3 दिन के लिए शिमला टूर की जा रही है। प्रदर्शनी में लाइटवेट ज्वेलरी को प्राथमिकता रखी गई है, जिसमें लोग सोने, हीरे एवं चांदी की जेवरात अपने बजट पर कर सकते हैं।

प्रदर्शनी की तैयारी सोना महल की तरफ से धूमधाम से रखी गई है। संचालक का कहना है कि पलामू शहर में यह हमारी लगातार 15वीं प्रदर्शनी है। इस तरह का प्रदर्शनी रखने से ग्राहकों को बहुत लाभ मिलता है।

Share with family and friends: