पटना : एक तरफ लोकसभा चुनाव का पर्व चल रहा है। वहीं आज रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने देशवासियों के साथ-साथ बिहारवासियों को रामनवमी की बधाई दी है। रामनवमी के साथ-साथ आज चैती नवरात्र का समापन भी हो जाएगा। पटना के महावीर मंदिर में मंगलवार की रात से ही श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए थे। पटना के महावीर मंदिर के अंदर और बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं।
आपको बता दें कि महावीर मंदिर के साथ-साथ राजवंशी नगर के महावीर मंदिर में भी दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। महावीर मंदिर से लेकर हांडिंग पार्क तक लगी लंबी कतार लगी हुआ है। जय श्रीराम के नारों से राजधानी पटना गूंज उठी है। वहीं पटना में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। ताकि भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
रामनवमी के मौके पर पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर को तड़के 2:15 बजे भक्तो के लिए खोल दिया गया। जिसके बाद मंदिर के अंदर बजरंगबली के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार की देर रात से ही श्रद्धालु तीन किलोमीटर लंबी लाइन में अपनी कतार का इंतजार कर रहे थे। रामलला के प्राकट्य दिवस रामनवमी पर्व पर महावीर मंदिर सज धज कर तैयार है। महावीर मंदिर के गर्भ गृह में स्वर्ण मुकुटधारी हनुमान जी के दोनों विग्रहों और राजदरबार के दर्शन और प्रसाद चढ़ाने के लिए चार लाख से ज्यादा भक्तों के आने का अनुमान है।
रामनवमी के मौके पर हनुमान मंदिर में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ड्रोन के द्वारा पुष्प वर्षा होगी। वहीं 25 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया गया है। महावीर मंदिर के उत्तरी द्वारा से भक्तों के मंदिर में प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है। वहीं प्रसाद और माला के बगैर आने वाले भक्ति मंदिर के पूर्वी प्रवेश द्वार से सुबह 8:00 से 10:00 तक प्रवेश कर सकते हैं। भक्तों का प्रसाद जल्द चढ़े इसके लिए अयोध्या से आठ पुजारी बुलाए गए हैं। महावीर मंदिर में पूर्व से छह पुजारी को मिलाकर कुल 14 पुजारी भक्तों को पूरे दिन प्रसाद चढ़ाने में सहयोग करेंगे। श्रद्धालु लंबे-लंबे लाइनों में लगे हुए हैं। जीपीओ गोलंबर के पास से वीर कुंवर सिंह पार्क से होते हुए भक्त मार्ग बनाया गया है। लगभग तीन किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की लाइन लगी हुई है।
बता दें कि गर्मी और धूप को देखते हुए मंदिर की ओर से विशेष इंतजाम किया गया है पंडाल बनाया गया है और उसमें जगह-जगह पंखा भी लगाया गया है। पंक्ति में लगे भक्तों को गर्भ गृह के दर्शन के लिए कुल 16 जगह पर एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं। इसके अलावा महावीर मंदिर की ओर से 200 से अधिक निजी सुरक्षा कर्मियों और स्वयंसेवकों को लगाया गया है। भगवान के दर्शन करने के लिए लोग रात से ही लाइन में लगे हुए हैं लेकिन इसके बावजूद भी सभी के मुंह से जय श्रीराम निकल रहा है, किसी को कोई थकावट नहीं हुई।
यह भी पढ़े : Breaking : UPSC Result Declared , टॉपर बने आदित्य, देखें पूरी लिस्ट
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
चंदन कुमार तिवारी, अभिषेक गुप्ता, अविनाश सिंह और विवेक रंजन की रिपोर्ट