देवघरः नए साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। सभी लोग इस खास दिन को मनाने के लिए अलग-अलग जगह पर जा रहे हैं। कोई क्लब जा रहा है तो कोई डैम। कोई नदी जा रहा है तो कोई पहाड़ों पर। कोई लंबी दूरी पर जा रहा है तो कोई फिल्म का प्लान बना रहा है।
भगवान के दर्शन कर नए साल की शुरुआत
पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस खास दिन की पहली सुबह भगवान के दर्शन कर नए साल की शुरुआत करना चाहता है। इसी को लेकर आज पूरे राज्य के साथ-साथ देशभर में लोग मंदिरो, मस्जिदों, गुरुद्वारों, चर्चों में जा रहे हैं। देवभूमि के नाम से मशहूर देवघर के बाबाधाम में आज आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
देवघर में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इस दिन लोग अपने परिवार के साथ बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए आ रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है।