रांचीः देवघर की बाबानगरी आज सुबह से ही गुलजार रही। मौका था बसंत पंचमी के पूजा का। पूजा को लेकर अहले सुबह से ही श्रद्धालुओें का बड़ा हुजूम बाबानगरी के प्रांगण में उमड़ पड़ा।
ये भी पढे़ं-अब झारखंड की बंजर भूमि भी खिल उठेगी, जाने कैसे ?
बाबा मंदिर में बाबा भोलेनाथ को तिलक चढ़ाने की लोगों में होड़ मची रही। लोगों ने मंदिर में पूजा कर अपने स्वास्थ्य और परिवार की मंगलकामना की दुआ मांगी।