सावन पर वाहन चालकों से अगुवानी में वसुली जा रही मोटी रकम
Highlights
खगड़िया: कांवरियों की भीड़ – खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के अगुवानी गंगा घाट पर सावन की पहली सोमवारी को विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक खातिर कांवरियों की लगी भीड़।
बताते चलें कि सावन की प्रथम सोमवारी अगुवानी तक गेरुआ वस्त्र से पटा आई नजर, जहां सैकड़ों की तादाद में कावड़िया महेशखूंट अगुवानी पथ और सलारपुर नारायणपुर पथ से होकर अगवानी गंगा घाट पहुंचे । वहीं बोल बम के नारे से परबत्ता से अगुवानी तक का इलाका गुंजायमान रहा ,
इधर कई कांवरिया अगुवानी गंगा घाट में जल भरकर स्थानीय मरवा, महादेव फुलेश्वर मंदिर, तिलेश्वर मंदिर , सिंघेश्वर आदि जगहों के लिए रवाना हुए ।
कांवरियों की भीड़
जहां खासकर जल भरने वालों में महिलाओं और कुमारी कन्याओं की संख्या अधिक होगी गई। वहीं श्रावनी मेला को लेकर कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के आदेशानुसार जगह जगह प्रशासनिक अधिकारियों और प्रशासनिक कर्मियों की मुकम्मल व्यवस्था देखी गई।