नए साल से पहले तोपचांची झील में बढ़ी सैलानियों की भीड़

धनबाद : नए साल से पहले- वर्ष 2022 अब विदा होने को है और न्यू ईयर की खुमारी धनबाद में दिखाई देने लगी है. शहर के धूल कण, प्रदूषण और भीड़ से दूर लोगो का तोपचांची झील पहुंचना शुरू हो चुका है. प्रकृति के खूबसूरत नजारे का लुफ्त उठाने को यहां हर दिन हजारों लोग पहुंच रहे है.

नए साल से पहले: अलग-अलग जगहों से पहुंच रहे सैलानी

पिकनिक मनाने एवं सैर सपाटे के लिए झील में लोगों की अच्छी भीड़ दिखने लगी है. बंगाल से आने वाले टूरिस्ट अपने समूह के साथ वन भोज का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं. वहीं धनबाद सीटी, मैथन, राजगंज, गिरिडीह जिले के अलग अलग स्थानों से भी लोग यहां पहुंच रहे हैं.खाने पीने के लिए इडली, चाट, पकोड़े के अलावा चाय और नाश्ता की दुकान सज गई है.

22Scope News

यहां सालोंभर आते हैं टूरिस्ट

तोपचांची में पारसनाथ की पहाड़ों के बीच झील की मौजूदगी लोगों के आकर्षण का मुख्य कारण है. यहां से जैनों का प्रमुख पवित्र सम्मेद शिखर पर मौजूद मंदिरों को देखा जा सकता है. आसपास आबादी कम होने के कारण हरे भरे जंगल, पार्क और शांति लोगों को सकून पहुंचती है. यहां सालोंभर टूरिस्ट आते है. जिसमें बंगाल और नेपाल के लोग अधिक होते है.

22Scope News

नए साल से पहले: एक जनवरी को पांच हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद

अभी तो धनबाद और गिरिडीह जिला के लोग यहां पहुंच रहे है. इस माह, अभी तक 28 हजार लोग झील पहुंच चुके है. एक जनवरी को पांच हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. झील के पास रहने की कोई व्यवस्था नहीं है. ज्यादातर लोग शाम ढलने से पहले चले जाते है.

जिनको रुकना होता है, वे डेढ़ किलोमीटर दूर जीटी रोड जाकर होटलों में रुकते है, खाना पीना की व्यवस्था भी वहीं मिलती है. पार्किंग की व्यवस्था झमाडा द्वारा ही जाती है. झील में इंट्री फीस के तौर पर दो पहिया वाहन से 20 रुपया, चार पहिया वाहनों से 50 रुपया और टूरिस्ट बस से 100 रुपया लिया जाता है. झील का रख रखाव भी झमाडा ही करता है.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

Share with family and friends: